आदत

आदत

अगर आप एक बार हार मान लेते हैं,
तो यह एक आदत बन जाती है,
कभी हार नही मानना |

MICHAEL JORDAN

बुद्धिमानी

बुद्धिमानी

अगर आप हार मान लेते हैं,
तो इसका मतलब है,
कि आप खुद ही अपने ही,
लिए जाल बिछा रहे हैं,
मेरे हिसाब से तो बुद्धिमानी ही,
आपकी ताकत है।
Hrithik Roshan

आंखें

आंखें

आंखों से आंखें मिलते हैं,
दो से चार बनकर हम आप से,
मिलेंगे गले का हार बनकर |

मुबारक

मुबारक

सूरज की रोशनी लेकर आया,
और चिडियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया |

प्यारा

प्यारा

सितारों से आगे भी कोई जहां होगा,
जहां के सारे नजारों कि कसम,
आपसे प्यारा वहां भी ना होगा |
Happy birthday

प्यारा  प्यारा

प्यारा प्यारा

दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा,
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा |
Happy birthday

सौगात

सौगात

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

खुशियाँ

खुशियाँ

यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों।
Happy birthday

आसमां

आसमां

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको,
जन्मदिन मुबारक हो।

जन्मदिन

जन्मदिन

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।

खुशियों

खुशियों

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा,
जन्मदिन मुबारक हो।

जन्मदिन

जन्मदिन

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर आपके कभी दुःख न आये
आपके जन्मदिन पर मेरी,
दिल से शुभकामनाएं |

मुस्कराहट

मुस्कराहट

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
Happy birthday

भगवान

भगवान

भगवान तू मुझे ,
सब से प्यारा है ,
क्योंकि तूने मुझे ,
सबसे प्यारा दोस्त दिया है |

शकून

शकून

अपनी हार पर इतना,
शकून था मुझे, 
जब उसने गले लगाया,
जीतने के बाद।

साहस

साहस

साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं

Happy Taeacher Day

इन्सान

इन्सान

क्रोध और गुस्सा इन्सान को,
तभी आता है जब वह अपने आपको,
कमजोर और हारा हुआ मान लेता है I

BK SHIVANI

हार

हार

हमें हार नहीं माननी चाहिए ,
और हमें समस्याओं को खुद को
हराने नहीं देना चाहिए।

A . P . J . Abdul Kalam